नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा व आगजनी को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट – Polkhol

नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा व आगजनी को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट

सिरसा। हरियाणा के नूंह क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा तथा आगजनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

उदय सिंह मीणा ने बताया कि इस घटना को लेकर जिला पुलिस जहां पूरी तरह से अलर्ट है,वहीं पुलिस प्रशासन की औऱ से आमजन से अपील है कि समाज के सभी लोग किसी भी अफवाह व बहकावे में आकर आपसी भाई चारे को खराब न करें और समाज में सौहार्दपूर्ण वातारण को पूरी तरह कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम इत्यादि पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से पैनी नजर रखें तथा झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज में भ्रम तथा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *