नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं में खराब मौसम का दौर जारी है। खराब मौसम को देखते हुए चंपावत और बागेश्वर जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल गुरुवार यानी तीन अगस्त को बंद रहेंगे।
चंपावत और बागेश्वर जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत दोनों जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल और चंपावत के प्रभारी जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार कल यानी तीन अगस्त को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से कक्षा 12) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
यह भी कहा गया है कि विचलन की स्थिति में दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।