नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में युवती की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका अविवाहित थी और होटल में रह यहा युवक गुलजार उसका पति नहीं था। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
बुधवार को नैनीताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने यह खुलासा किया। आज मृतका की मां जुबेदा खातून समेत तीन लोग नैनीताल पहुंचे। उन्होंने तल्लीताल थाना पुलिस को बताया कि मृतका शादीशुदा नहीं थी।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मृतका के साथ होटल में रहने वाला युवक गुलजार पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। परिजनों ने युवक गुलजार पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी गुलजार के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर फिलहाल धारा 304 में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपी गुलजार को पकड़ लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पकंज भट्ट ने बताया कि आरोपी गुलजार से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा नहीं हुआ है। शरीर पर भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है और जांच के लिए भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को नैनीताल के हल्द्वानी रोड स्थित नेशनल होटल में मुरादाबाद निवासी इरम खान का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। वह युवक गुलजार के साथ होटल में ठहरी थी। उसे मृतका का पति बताया जा रहा था।
युवक गुलजार मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल ही परिजनों को सूचित कर दिया था। पुलिस ने युवक गुलजार की तलाश में एक टीम को मुरादाबाद भेजी थी जिसे शाम तक नैनीताल लाकर कड़ी पूछताछ जारी थी।