देहरादून। उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विधान सभा स्थित सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेस बैठक में कहा कि अधिकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करे।
आर्य ने इस दौरान महत्वाकांक्षी “वात्सल्य योजना“ के लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि हाल ही में वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जा रहे पांच प्रतिशत आरक्षण प्राप्त करने वाले कुछ लाभार्थी आत्मनिर्भर हुए हैं।

उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर अधिक से अधिक बच्चों को विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनाओं में अपने माता-पिता/संरक्षक/अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों या महिलाओं को संरक्षण देने हेतु विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं का बच्चे तथा महिलाएं निरन्तर लाभ ले रहे हैं।