देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की बागेश्वर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए तीन नामों का पैनल प्रत्याशी चयन हेतु केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज रही है।
पार्टी ने गुरुवार को इस उपचुनाव को चम्पावत उपचुनाव तरह, यहां भी पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत का भरोसा व्यक्त किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज संवाददाताओं से कहा कि पार्टी इस उपचुनाव की पिछले दो महीने से तैयारी में जुटी है। वहां सांगठनिक दृष्टि से पहले ही शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकें, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और प्रदेश पदाधिकारियों के प्रवास वहां संपन्न हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के अन्तर्गत विधानसभा चुनाव प्रबंधन टोली ने संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा कर प्रदेश पार्लियामेंट बोर्ड को सौंपा है। जिस पर सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा कर तीन नामों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जा रहा है। नामांकन को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा नाम तय होने के बाद शीघ्र ही नामांकन की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
भट्ट ने पार्टी की रणनीति सम्बन्धी एक सवाल के जवाब में कहा कि चम्पावत उपचुनाव की तर्ज पर ही हम बागेश्वर में पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के दमखम से चुनाव लडने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हमेशा ही पूरी ताकत से चुनाव लड़ते आए हैं और पराजित भी होते आए हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को नकारते हुए अपने लोकप्रिय पूर्व विधायक स्वर्गीय चंदन राम दास को श्रृद्धांजलि देगी ।