नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बंदी गृह से फरार नेपाली युवती को पुलिस ने आखिरकार चार दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 06 अगस्त की देर रात को पिथौरागढ़ स्थित बंदी गृह से नेपाल के डुमलिंग दार्चुला निवासी अनुष्का उर्फ आकृति बुड़ाकोथी फरार हो गयी थी। आरोपी को मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के उल्लंघन के आरोप में बंदी गृह में रखा गया था। उसके खिलाफ न्यायालय में वाद लंबित है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान समूह (एसओजी), मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) और पुलिस की 12 टीमें गठित की गयीं। पुलिस टीमों की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिये सघन जांच अभियान चलाया गया।
जिले के सीमांत बैरियर, अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों के अलावा गुप्त रास्तों पर नजर पर बारीक नजर बनाये रखी गयी। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को तड़ीगांव के जगंल से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी में ग्रामीणों का अहम रोल रहा। पुलिस ने आरोपी को भगाने में सहयोग करने के मामले में चलिया गांव, थाना थल निवासी रवीन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट को भी गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एक नाबालिग लड़की और एनडीपीएस एक्ट में जेल में निरूद्ध हरीश बिष्ट निवासी हिमखोला का भी नाम सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग के अभिभावक को नोटिस जारी कर विधि विवादित बालिका को बंदी गृह भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।