बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस समेत पांच प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
इस प्रकार भाजपा समेत कुल छह प्रत्याशियों की ओर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन आज पांच प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किये गये। इनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी (सपा) के भगवती प्रसाद त्रिकोटि, उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के अर्जुन कुमार देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के भगवत कोहली एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जगदीश चंद्र शामिल हैं।
भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की ओर से बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। इस प्रकार उपचुनाव के लिए कुल छह प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के असामयिक निधन से यह सीट रिक्त हो गई थी।
भाजपा की ओर से दास की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट पर आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा।