बहराइच। उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जनपद के जयचंद कटघरा गांव में चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के लोगों ने मौजूदा प्रधान पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के इकौना थाना अंतर्गत जयचंद कटघरा गांव में गुरुवार देर शाम पूर्व ग्राम प्रधान मनोज शुक्ला मौजूदा ग्राम प्रधान के घर के सामने से निकल रहे थे। आरोप है कि मनोज ने वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के बच्चों को पीट दिया। इसी बात को लेकर मामला आगे बढ़ा। कुछ ही देर में पूर्व ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ घर से असलहा लेकर आ गए। सभी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में गांव निवासी संजय तिवारी (35) पुत्र राकेश तिवारी, राजन तिवारी, सुखदेव, अभिषेक और विमला देवी समेत पांच लोग घायल हो गए। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश में फायरिंग हुई है जिसमें घायल हुए संजय तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि सुखदेव समेत अन्य घायलों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज के ईएमओ भरत पांडेय ने बताया कि श्रावस्ती से गोली कांड में घायल सुखदेव के सीने पर गोली लगी है उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने बताया कि मौके से पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । फोरेंसिक टीम ने जांच की है और फायरिंग में प्रयुक्त असलहे को बरामद कर लिया गया।