हल्द्वानी/नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में मतदाता चेतना महाभियान चलायेगी और प्रत्येक विधानसभा में दस हजार नए मतदाता बनायेगी।
कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में शनिवार से इस अभियान का शुभारंभ हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने इस अभियान का शुभारंभ किया। कमलुवागांजा स्थित निजी बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यशाला में कुमाऊं मंडल के सभी आठ सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और वोटर चेतना महाभियान के जिला संयोजक एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
उत्तराखंड समेत छह राज्यों में संचालित इस अभियान के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा पार्टी कार्यकर्ता का काम वोट बनाना और वोट को अपने पक्ष में प्रभावित करना है।
इसके तहत विधानसभा, मंडल एवं बूथ स्तर पर जिले से पांच कार्यकर्ताओं को संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया जाएगा ।जिनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

गौतम ने कहा कार्यकर्ताओं को नए मतदाताओं के पेपर तैयार करने, उनके फार्म को भरने में उनकी मदद कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कर आगामी चुनावों में भाजपा के पक्ष में उनका मतदान सुनिश्चित करना शामिल है। यही नहीं आम जनता का दिल भी जीतना है और चुनाव भी जीतना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि महाभियान समिति घर-घर जाकर 01 जनवरी, 2024 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, उनका मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता छूट न जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी के पदाधिकारी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले सकेंगे।
महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि इस अभियान में पार्टी के सभी मोर्चों का सहयोग लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को रिझाने के लिए रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित करें जिससे युवाओं में वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो। इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करें।
संगठन महामंत्री ने आगे कहा कि राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी ।