बागेश्वर/नैनीताल। बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनोखा प्रयोग किया है। उन्होंने मतदाताओं को निमंत्रण पत्र (न्यूत) जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर में आज न्यूत पत्र के विमोचन के साथ ही मतदाताओं को निमंत्रण जारी किया। पत्र के माध्यम से मतदाताओं से आगामी 05 सिंतबर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गयी है। इसे बागेश्वर विधानसभा के 188 मतदान केन्द्रों के समस्त मतदाताओं के नाम जारी किया गया है।
पाल ने बताया कि न्यूत पत्र को घर घर तक भेजा जाएगा। निर्वाचन की स्वीप की टीम हर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान इस पत्र को मतदाताओं के समक्ष पढ़ेगी और शत प्रतिशत मतदान के साथ ही निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान की अपील करेगी।
उन्होंने मतदाताओं से निर्वाचन को लोकतंत्र के कौतिक की तरह मनाने की अपील की है। न्यूत पत्र का डिज़ाइन स्वीप के सहायक नोडल कैलाश प्रकाश चंदोला एवं स्वीप कला समन्वयक राजेश्वरी काक द्वारा तैयार किया गया है।
न्यूत पत्र में मतदाताओं से किसी भी सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी और आलोक पांडे उपस्थित रहे।