नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले मामले में आगामी पांच सितम्बर को सुनवाई होगी। इस मामले में अंतिम सुनवाई होगी।
न्यायमूर्ति पकंज पुरोहित की पीठ में शुक्रवार 25 अगस्त को सूचीबद्ध होने के बावजूद इस प्रकरण में सुनवाई नहीं हो पायी। याचिकाकर्ताओं के अनुरोध के बाद अदालत ने इस पर सुनवाई के लिये पांच सितम्बर की तिथि सुनिश्चित कर दी।
विधानसभा से निष्कासित लगभग 228 तदर्थ कर्मचारियों की ओर से इस मामले को चुनौती दी गयी है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इन कर्मचारियों को पिछले साल सितंबर में निष्कासित कर दिया गया था।

इसके बाद सभी कर्मचारी निष्कासन आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंच गये। हालांकि एकलपीठ ने अंतरिम आदेश जारी कर विधानसभा सचिव के निष्कासन आदेश पर रोक लगा दी थी और साथ ही विधानसभा को स्थायी नियुक्ति तक उन्हें बनाये रखने के निर्देश दे दिये थे।
विधानसभा सचिवालय की ओर एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी गयी थी और खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को खारिज कर दिया था। अब इस मामले में अंतिम सुनवाई होनी बाकी है।