नाहन। रोनहाट-हरिपुरधार मार्ग पर सिरमौर के शिलाई उपमंडल के पास मंगलवार दोपहर को एक कार दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई।
पांच लोगों को ले जा रही कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश पोजटा ने बताया कि घटना के वक्त परिवार जरवा में एक अंतिम संस्कार में जा रहा था।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।