रूद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में मंगलवार रात को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि गदरपुर के मोतीपुर में हरियाणा मार्का की अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में प्रवर्तन दल ने अपना जाल बिछा दिया।

इसी दौरान प्रवर्तन दल ने एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका और उसकी जांच की। गन्ने की पराली के नीचे 100 पेटी हरियाणा मार्का की शराब लदी थी। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
प्रवर्तन दल ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया। विभाग जांच में जुट गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली किसके नाम से पंजीकृत है। बरामद शराब की कीमत सात लाख रूपये आंकी गयी है