देहरादून। निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य राजकीय दून मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आशुतोष सायना के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 4 सितंबर को चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में डेंगू के बढ़ते मामलों के संबंध में समन्वय समिति की मीटिंग हुई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल द्वारा डेंगू के मरीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए वार रूम को तैयार किया तथा वह रूम के इंचार्ज डॉक्टर नारायणजीत सिंह प्रोफेसर हैंड मेडिसिन को बनाया गया है
अस्पताल में भर्ती समस्त डेंगू के मरिज तथा डेंगू के लक्षण वाले समस्त मरीजों का डॉक्टर नारायणजीत के निर्देशन में इलाज किया जाएगा तथा प्रत्येक मरीज के इलाज के के संबंध में सभी चिकित्सक डॉ नारायण जीत के साथ समन्वय बनाएंगे।
डॉ अनुराग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अभी तक दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डेंगू के लक्षण वाले 1200 से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है जिसमें से 459 डेंगू से पॉजिटिव मरीज थे आज भी 155 मरिज डेंगू के लक्षण वाले भर्ती किए गए जिनमें से 47 मैरिज डेंगू से ग्रसित है डॉक्टर धनंजय डोभाल उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय में अभी तक 110 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं जिनमें से 30 बेड बच्चों के लिए रखे गए हैं यदि आवश्यकता हुई तो अति शीघ्र इनको भी बढ़ाया जाएगा
डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक में प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट प्लेटलेट की डिमांड आ रही है जिसमें से 30 से 40 यूनिट ब्लड बैंक द्वारा पुरी की जा रही है इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 7 से 10 जंबो पैक भी मरीज को दिए जा रहे हैं डॉ अनुराग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि विगत दिन इमरजेंसी में 176 मरीजों को भर्ती किया गया तथा इमरजेंसी ओपीडी 600 से अधिक रही तथा ओपीडी में 2636 मैरिज देखे गए पैथोलॉजी में 3353 जांच की गई जिसमें से 317 डेंगू की जांच की गई।
ब्लड बैंक की स्थिति 1 दिन की :
Ffp 13
Platelets 58
SDP 10
PRP 01
डॉ अनुराग अग्रवाल द्वारा विगत अगस्त महीने का अस्पताल का डाटा भी बताया गया।
ओपीडी में कुल मरीज देखे गए 65 675
इमरजेंसी ओपीडी में देखे गए कुल मरिज 15224
अस्पताल में भर्ती हुए कुल मैरिज 4929
खून से संबंधित जांच 87456
डेंगू की जांच 6443
डॉ अनुराग अग्रवाल द्वारा मेडिसिन तथा पेडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर को बुलाकर बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
समन्वय समिति की बैठक में डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर नारायण जीत,डॉक्टर नूतन, डॉक्टर अनिल जोशी, डॉक्टर अशोक, डॉक्टर अंकुर, डॉ धनंजय डोभाल,डॉक्टर मनाली राज एवं महेंद्र भंडारी मुख्य संपर्क अधिकारी उपस्थित रहे।
दिनांक 3 सितंबर को सचिव चिकित्सा शिक्षा आर राजेश कुमार द्वारा रक्तदान करने के लिए अपील की गई थी, इसी क्रम में एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने आगे बढ़ते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को फोन कर एमडीडीए में रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा उन्होंने कहा है कि एमडीडीए के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी इस डेंगू महामारी में रक्तदान करने के लिए एवं डेंगू मरीजों के सहयोग के लिए तैयार है प्राचार्य ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया है कि एमडीडीए में जाकर रक्तदान शिविर लगाए।