रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में बारिश के मौसम में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को ऊंचाहार इलाके में घर में सफाई करने के दौरान बिजली के नंगे तार पर हाथ लगने से महिला को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही माैत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम रितु (32) है। घर की साफ सफाई के दौरान बिजली के नंगे तार पर उसका हाथ लगने से जोर से करंट लग गया था और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। इत्तेफाक की बात यह है कि जिस समय महिला काे करंट लगा उसके परिजन घर पर नहीं थे। मृतका का पति जो कि कबाड़ी का काम करता है वह भी घर से बाहर था। जब परिवार के लोग घर आये तो उन्होंने रितु को गंभीर हालत में देखा। घबराये परिजन तत्काल उसे सीएचसी लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।