हरिद्वार में दिन पर दिन कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है. बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बता दें डाक कांवड़िये बिना विश्राम किए गंगाजल भर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं.
लगातार जिले में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस प्रशासन से अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें एक दिन में लाखों कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा में हरिद्वार पुलिस रात-दिन मुस्तैद है.

कांवड़ियों के बड़े ट्रक और भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के आने से सड़कों पर धीरे-धीरे ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. जिसको सुचारु करने के लिए अलग-अलग ड्यूटी पॉइंट पर हरिद्वार पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. धीरे-धीरे कर सभी भोलों को पूर्व निर्धारित किए गए मार्गो से सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्यों की तरफ भेजा जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक 62 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरा. 22 जुलाई से 29 जुलाई तक एक करोड़ 83 लाख 40 हजार शिवभक्त कांवड़ियों ने गंगाजल भरा.