निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व पार्षद ने समर्थकों के साथ थामा BJP का दामन – Polkhol

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व पार्षद ने समर्थकों के साथ थामा BJP का दामन

निकाय चुनाव से पहले नैनीताल जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हल्द्वानी के पूर्व पार्षद विजय चंद्र ने कांग्रेस को अलविदा कहकर अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.

सोमवार को नैनीताल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और हल्द्वानी के निर्वतमान मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने विजय चंद्र को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए फूल माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. विजय चंद्र के भाजपा में शामिल होने से नैनीताल में भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है. विजय चंद्र पूर्व में ग्राम प्रधान के साथ-साथ पार्षद भी रह चुके हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं.

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद विजय चंद्र ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से मोहभंग हो चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हल्द्वानी में हो रहे लगातार विकास को देखते हुए बीजेपी से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर उन्होंने काग्रेंस पार्टी को अलविदा कहा है. आने वाला समय भाजपा का है. हम भाजपा के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे.

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विकास के लिए सोच रखते हैं, उससे हल्द्वानी का लगातार विकास हो रहा है. आगामी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निश्चित ही जीत हासिल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *