देहरादून में 12 दिसंबर से होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस:54 देश के डेलिगेट्स शामिल होंगे – Polkhol

देहरादून में 12 दिसंबर से होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस:54 देश के डेलिगेट्स शामिल होंगे

उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC) का आयोजन होने जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में चार दिवसीय 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो का आयोजन 12 से 15 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले सम्मलेन की तैयारियों में आयुष विभाग समेत तमाम विभाग जुटे हुए हैं. आयुर्वेद सम्मेलन में अब महज 10 से कम दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विश्व आयुर्वेद कांग्रेस की खास बात ये होगी कि इसमें 54 देशों के करीब सात हजार से अधिक डेलिगेट्स शामिल हो सकते हैं. साथ ही सम्मेलन में तमाम विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले विश्व आयुर्वेद सम्मेलन में 54 देशों के प्रतिनिधि डेलिगेट्स के रूप में शामिल होंगे. जिसमें देशभर से आयुष व आयुर्वेद क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों, संस्थाओं, संगठनों, एनजीओं के साथ ही यूरोप, अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका, नॉर्थ ईस्ट एशिया के तमाम देशों के डेलिगेट्स प्रतिभाग करेंगे. अभी तक करीब 6,500 से अधिक डेलिगेट्स इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. साथ ही आयुर्वेद सम्मेलन में एग्जीबिशन स्टॉल लगाए जाने के लिए 200 से अधिक संस्थाओं और उद्योग समूहों ने बुकिंग करवा ली है. ऐसे में इस चार दिवसीय सम्मेलन में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

बता दें कि विश्व आयुर्वेद कांग्रेस, वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन का एक मंच है. इसका मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है. इसी क्रम में साल 2002 में पहला विश्व आयुर्वेद कांग्रेस, कोच्चि (केरल) में एक आउटरीच कार्यक्रम के रूप में अयोजित किया गया था. इसके बाद हर दो साल बाद अलग-अलग राज्यों में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किया जाता रहा है. जिसके तहत 2006 पुणे (महाराष्ट्र), 2008 जयपुर (राजस्थान), 2010 बैंगलोर (कर्नाटक), 2012 भोपाल (मध्य प्रदेश), 2014 प्रगति मैदान दिल्ली, 2016 कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और 2018 अहमदाबाद (गुजरात) में सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है.

अपर सचिव आयुष विभाग, विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर की जा रही है. जिसके तहत टेंट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तमाम विभागों से समन्वय बनाने के लिए कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं. बैठक के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है.

पार्किंग की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जा चुके हैं. मंच व्यवस्था के लिए जिला स्तर से अधिकारी नामित किए गए हैं. आवागमन के लिए प्रभारी अधिकारी के साथ चर्चा करके प्लान तैयार कर लिया गया है. इस सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के रुकने की व्यवस्था की जा चुकी है. लिहाजा, एक प्लानिंग के तहत सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *