देहरादून में आज डायवर्ट रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले यातायात प्लान पर डाल लें एक नजर – Polkhol

देहरादून में आज डायवर्ट रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले यातायात प्लान पर डाल लें एक नजर

रविदास जयंती पर देहरादून में आज भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जिस-जिस चौक पर शोभायात्रा पहुंचेगी. वहां से पुलिस रूट डायवर्ट करेगी. बता दें शोभायात्रा दोपहर में दो बजे डीएल रोड से शुरू होगी. यात्रियों को परेशानी न हो इसे लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

ये है यातायात प्लान

  • शोभा यात्रा डीएल रोड से प्रारंभ होने तक सभी जगह पर यातायात सामान्य रहेगा.
  • शोभा यात्रा के डीएल रोड से बैनी बाजार पहुंचने पर बहल चौक से सर्वे चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आयेगा. सर्वे चौक से बैनी बाजार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभा यात्रा के सर्वे चौक पर पहुंचने पर रायपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को क्रॉस रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभा यात्रा के रोजगार तिराहा पहुंचने पर कनक चौक व सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा.
  • शोभा यात्रा के लैंसडाउन चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा.
  • शोभा यात्रा के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक और तहसील चौक से दर्शनलाल चौक की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा.
  • शोभा यात्रा के घण्टाघर पहुंचने पर दर्शनलाल चौक और ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई ट्रैफिक नही जायेगा.
  • शोभा यात्रा के पल्टन बाजार में प्रवेश करने पर सभी जगह से ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जायेगा.
  • शोभा यात्रा के राजा रोड पहुंचने पर प्रिन्स चौक से तहसील जाने वाले यातायात को चन्दन नगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभा यात्रा तहसील चौक पहुंचने पर द्रोण कट से तहसील चौक जाने वाले ट्रैफिक को आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पहुंचने पर तहसील चौक और बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा.
  • शोभा यात्रा के लैंसडाउन चौक पहुंचने पर दर्शनलाल चौक और बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा.
  • शोभा यात्रा के कनक चौक पहुंचने पर ओरियण्ट चौक और लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा.
  • शोभा यात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर कनक चौक, क्रॉस रोड और बहल चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभा यात्रा के करनपुर बाजार में पहुंचने पर सर्वे चौक से करनपुर बाजार की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *