उत्तराखंड में आज से मौसम में करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. जबकि 16 से 18 फरवरी तक मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पहाड़ी जिलों के 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का भी अनुमान है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी यानि आज मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. आज उत्तराखंड का मौसम बदलने से प्रदेश भर में बारिश की लाइट एक्टिविटी के आसार बने हुए हैं. रोहित थपलियाल ने बताया कि 16 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है. 19 फरवरी की रात से बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 20 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि 16, 17,18 फरवरी को मौसम साफ रहने के कारण तापमान बढ़ सकता है.
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.