देहरादून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार – Polkhol

देहरादून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के सेलाकुई क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का देहरादून की थाना सेलाकुई पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में हत्यारे को सेलाकुई से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में युवक को छत से धक्का देकर नीचे फेंकने की बात स्वीकार की.

सेलाकुई पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी को विनोद पाल निवासी हरिपुर सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे मोहित पाल पर किसी ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. मोहित गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. लेकिन घायल मोहित की इलाज के दौरान 19 फरवरी को मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमे में धारा 103(1) बीएनएस जोड़कर आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर आई चोटों को देखकर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का खुलासा करने के लिए सेलाकुई थाना में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारियां इकट्ठी की. इस दौरान पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक मोहित का विजय उर्फ नीतू नाम के व्यक्ति से अक्सर विवाद रहता था. जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर विजय उर्फ नीटू को 52 बीघा मैदान हरिपुर सेलाकुई से हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. इस दौरान विजय ने जुर्म कबूलते हुए पूरा सच पुलिस के सामने रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *