वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, मैक्स हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस – Polkhol

वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, मैक्स हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके जाने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

रविवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने आखिरी सांस ली. बता दें केवल खुराना लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. बता दें कि केवल खुराना खुराना साल 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थी. उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी. वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी.

खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है. केवल खुराना ने देहरादून में एसएसपी के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली थी. देहरादून के अलावा वह कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. खुराना ने देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने क कोशिश की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *