महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोल दिए जाएंगे.

11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 2 मई प्रात: 7 बजे खोल दिए जाएंगे. बता दें इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को होने जा रहा है. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है.