उत्तराखंड में लौटी ठंड : IMD ने जारी किया भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. जिससे प्रदेशभर में एक बार फिर ठंड का एहसास होगा.

मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 28 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में भरी बारिश होने की संभावना है. जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 1 मार्च के बाद प्रदेश भर में मौसम खुला रहेगा.

बता दें 27 फरवरी को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.3 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. बता दें इस मौसम परिवर्तन के कारण राज्य में तापमान में गिरावट आई और ठंड में वृद्धि हो गई है.

बता दें उत्तरकाशी जिले में 27 फरवरी से लगातार बारिश हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं शुक्रवार को केदारनाथ में मौसम ठंडा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिन में हल्की बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसमें अधिकतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा बद्रीनाथ में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस से -4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *