खानपुर विधायक के कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले एक महीने से न्यायिक हिरासत में हैं. आज इसी मामले में सुनवाई के लिए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट पहुंचे. इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठे नजर आये. अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बॉडी लैंगवेज को पढ़ने की कोशिश करें तो वे बेहद थके थके से नजर आ रहे थे. इस दौरान हमेशा मुस्कुराने वाले चैंपियन के चेहरे से चमक भी गायब दिखी.
जिला कोर्ट में आज में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये कोर्ट लाया गया. इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बीमार से नजर आये. उन्हें एंबुलेंस में बिठाने के लिए भी लोगों का सहारा लेना पड़ा. चैंपियन पिछले कुछ दिनों से बीमारी के कारण वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. 15 फरवरी को अचानक से चैंपियन की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद से ही चैंपियन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार के डॉक्टरों की देखरेख में हैं. आज वहीं, से उन्हें सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया.

जानकारी के मुताबिक चैंपियन के मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी. प्रणव सिंह चैंपियन के वकील ने बताया कि उनकी तरफ से शुक्रवार को कोर्ट में जमानत याचिका डाली जाएगी. तब तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे.
बता दें कि 26 जनवरी शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया था. इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था.