हरिद्वार के रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर हुई फायरिंग मामले में एसएसपी हरिद्वार ने कड़ा अख्तियार किया है. एसएसपी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई और एक दारोगा पर कार्रवाई की है. दरअसल एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर रुड़की कोतवाली के एसएसआई को लाइन हाजिर और एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.

बता दें कि बीती 26 फरवरी की सुबह करीब तीन बजे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कांवड़ पटरी पर कैंप कार्यालय/आवास पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी. वहीं इस मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो मामले की जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी थी. वहीं अब इस मामले में एक और कार्रवाई हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा की गई है.
दरअसल उन्होंने घटना के बाद तत्काल मौके पर ना पहुंचने व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय से ना देने के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को भी तत्काल निलंबित कर दिया है.