फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. राजपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दी है.
दरअसल, बीती 13 मई 2024 को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट निवासी महेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अभिनय अरुण कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे असद जमाल नाम के व्यक्ति को बेच दिया.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मुकदमे की विवेचना के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग और अलग-अलग बैंकों से संबंधित दस्तावेज हासिल किए. इसी कड़ी में तमाम दस्तावेजों के आधार कर आरोपी अभिनय अरुण कुमार को आज यानी हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.