फायरिंग केस में फंसे प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत, जेल से आएंगे बाहर

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को फाइनली कोर्ट से राहत मिल गई है. मंगलवार को चैंपियन को जमानत मिल गई है. जिला कोर्ट ने आज याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने चैंपियन की जमानत मंजूर कर दी है.

बता दें 26 जनवरी को कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर फायरिंग की थी. इसके साथ ही चैंपियन पर उमेश कुमार के समर्थक के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने के बाद 26 जनवरी की देर रात को चैंपियन को हिरासत में ले लिया था.

Former MLA Champion got bail

बता दें कि 26 जनवरी शाम को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट और फिर गोलीबारी भी की. गोलीबारी के बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से भाग गए थे. पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था. 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था.

कोर्ट ने पहले चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. बीते 51 दिनों से चैंपियन जेल से बाहर नहीं आए है. हालांकि जेल में करीब 20 दिन रहने के बाद चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, बीते 31 दिनों से चैंपियन का हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हालांकि आज उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *