उत्तराखंड में सियासी ‘उठा-पटक’ के बीच कांग्रेस की बड़ी बैठक, बीजेपी के बनाया ‘चक्रव्यूह’

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत विधायक शामिल हुए.

पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की अलग बैठक हुई. उसके बाद सभी विधायकों के साथ दूसरी बैठक मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने औपचारिक वार्ता की. बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाये जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम की समीक्षा के साथ ही अगले 6 महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विमर्श किया गया. पार्टी नेताओं ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में आने वाले समय में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दो रैलियां करेगी.

करन माहरा ने कहा आज सत्ता में बैठी भाजपा संविधान द्वारा जनता को दिए गए वोट के अधिकार से वंचित करके किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भाजपा के इसी षड्यंत्र का पर्दाफाश करेगी. उन्होंने बताया भाजपा की नीतियों के खिलाफ अगले 6 महीने तक लगातार पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. बैठक मे यह तय किया गया कि प्रदेश के वर्तमान हालातों को देखते हुए कांग्रेस उन पर कैसे आगे बढ़े. एक तरफ कांग्रेस वोट के अधिकार के लिए लड़ रही है तो दूसरी तरफ प्रेमचंद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान हैं. इधर उत्तराखंड अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश में खनन माफिया हावी हैं, इस बारे में भाजपा के ही सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को खुद प्रश्न उठाना पड़ गया था. इन सभी तमाम विषयों पर बैठक में गहनता से सभी नेताओं ने चर्चा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *