कांग्रेस नेता की बेटी और उनके भाई की बेटी को सिंगापुर पढ़ने के लिए भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब के तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इंदिरापुरम निवासी कांग्रेस पूर्व जिला सचिव ट्विंकल अरोड़ा ने एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है कि वह वीरेंद्र अरोड़ा को पिछले 20 सालों से जानते हैं. एक दिन ट्विंकल अरोड़ा ने वीरेंद्र से कहा है कि उनकी बेटी सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स सिंगापुर से करना चाहती है. इस पर वीरेंद्र ने कहा कि उसके सिंगापुर में अच्छे संपर्क हैं, साथ ही वहां उसका एक दोस्त भी है. उसने भरोसा दिलाया कि वह बेटी को सिंगापुर के ग्लोबल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला करवा देगा. वीरेंद्र ने ट्विंकल अरोड़ा से कहा कि उसका एक दोस्त प्रीतपाल सिंह मोहाली पंजाब के सीएसी नगर रहता है. वह टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है,जो उनकी मदद कर देगा.

इसके लिए उसने उनकी बेटी के सभी दस्तावेज फोन पर मंगा लिए. पिछले साल सितंबर में व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल किया और कहा कि प्रीतपाल देहरादून में ऑफिस खोलना चाहता है. कुछ दिन बाद वीरेंद्र अरोड़ा, प्रीतपाल और एक अन्य रमेश सिंह की लेकर देहरादून पहुंच गया और यहां ऑफिस खोलने के लिए जगह भी देख ली. इसके बाद इन सभी ने ट्विंकल अरोड़ा के भाई की बेटी को भी सिंगापुर भेजने का भरोसा दिया. प्रत्येक का खर्च 6 लाख 30 हजार रुपए बताया. ट्विंकल अरोड़ा और उनके भाई ने अलग-अलग तारीखों में 12 लाख 12 हजार रुपए दे दिए. कुछ दिन बाद कॉलेज का फीस लेटर और वीजा भेजा गया. लेकिन कॉलेज फीस लेटर और वीजा फर्जी निकले, उसके बाद पीड़ित ने वीरेंद्र से संपर्क किया तो वह टालने लगा और पैसे देने से मना करने लगा.