धामी सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बता दें आईपीएस दलीप सिंह कुंवर उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त बन गए हैं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त बन गए हैं. इससे पहले वह उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। सूत्रों के मुताबिक दलीप सिंह कुंवर उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी भी रहे चुके हैं। वहीं, अब पूर्व आईपीएस उत्तराखंड में नए सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए है।
कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने जेएनयू से एमए किया है. पौड़ी में रहने के दौरान दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए गीत गाकर लोगों का दिल भी जीता था.